धनतेरस को लेकर सज गया सुहागनगरी का बाजार
फिरोजाबाद। गुरूवार को धनतेरस का त्यौहार मनाया जायेगा। जिसको लेकर बर्तन, ज्वैलर्स, इलैक्ट्रोनिक के दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सजाना शुरू कर दिया है। धनतेरस को लेकर लोगों में अंसमजय की स्थिति बनी हुई है। इस बार 12 व 13 नवम्बर को धनतेरस मनाई जाएगी। दुकानदारों के अनुसार ज्यादातर 12 तारीख को धनतेरस मनाई जाएगी। जिसको लेकर दुकानदारों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। ज्वैलर्स की दुकानों पर इस बार धनतेरस के लिए कुछ सोन-चाॅदी के अलग ही आइटम उपलब्ध है। इस बार 100 प्रतिशत की चाॅदी मूर्तियां बाजारो में विशेष आकर्षण का केंद्र है। जिनकी कीमत एक हजार रूपये से लेकर 50 हजार तक है। वहीं 5 ग्राम चांदी का सिक्का भी बाजार में उपलब्ध है। जिसकी मूल्य 370 रूपए है। 5 ग्राम से लेकर 50 ग्राम तक सिक्के एवं डालर भी बाजार में उपलब्ध है। व्यापारी नेता सुनील अग्रवाल ने बताया कि इस बार कोरोना एवं महंगाई की वजह से पिछली बार की अपेक्षा बाजारों में कारोबार कम रहेगा। सोने-चाॅदी के भाव आसमान छू रहे है। वहीं बर्तन बाजार भी धनतेरस के लिए सज गया है। वही इलैक्ट्रोनिक्स आइटमों पर धनतेरस व दीपावली पर ग्राहकों को कंपनियों द्वारा विशेष छूट दी जा रही है। एलजी फ्रिज, टीवी, वांशिग मशीन आदि आइटमों पर विशेष आकर्षण उपहार ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी दे रही है। वहीं बाजारों में आर्टिफिशल फूल, गुलदस्तें, बंदनवार, रंगोली, रंग-बिरंगी विद्युत झालरों एवं गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की दुकानें भी सज गई है।