फिरोजाबाद। सोमबार को दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए महापौर एवं नगर आयुक्त ने निर्माण, सफाई, पेयजल, मार्गप्रकाश एवं कार्यशाला नगर निगम व जलनिगम एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। उन्होंने आगामी त्यौहारो को लेकर शहर में सफाई एवं पेयजल संबंधी व्यवस्थाऐं दुरूस्त रखने के निर्देश अधीनस्थों को दिए।
महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार ने जोनल सैनेट्री आफीसर एवं समस्त स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित किया कि दीपावली के त्यौहार घरों में व्यापक सफाई के कारण कूड़ा ज्यादा निकलता है। उसे प्रतिदिन समय से उठवाया जाये एवं कूड़ा दिनभर पड़ा रहने की शिकायतें प्राप्त न हो। इस सम्बंध में प्रभारी कार्यशाला को भी कड़े निर्देश दिये गये कि वाहनों के चक्कर बढ़ाकर प्रतिदिन से समय से कूड़ा उठान कराया जाये। दीपावली के त्यौहार पर निर्बाध पेयजल व्यवस्था सम्बंधित समस्त तैयारियां पूर्ण किये जाने हेतु महाप्रबंधक जल को निर्देशित किया गया। साथ ही जलनिगम व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ नंदपुर इंटेक व वाटर ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट का निरीक्षण कर समस्या व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिये गये। शहर में वायु प्रदूषण की रोकथाम की दृष्टि से एसटीपी के जल से छिड़काव हेतु तैयार कराये गये टैंकर से प्रतिदिन शहर के मुख्य मार्गों पर छिड़काव कराया जाये। साथ ही रात्रि कालीन सफाई से पूर्व भी एक बार छिड़काव कराकर रात्रि में झाड़ू लगवाई जाय।े ताकि धूल के कण उड़कर वायु को प्रदूषित न करें। मार्ग प्रकाश प्रभारी को निर्देशित किया गया कि दीपावली प्रकाश का त्यौहार है। अतः वार्डों में लगे हुए समस्त लाइटों को सही कराया जाये।
बाॅक्स
लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए की गई टीम गठित
महापौर ने दीपावली के बाद जोनल सैनेट्री आफीसर को शहर में दो टीमें बनाकर लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं को एकत्रित कर एवं उनका उचित निस्तारण सुनिश्चित करायें जाने के निर्देश दिए। इस हेतु पृथक से साफ वाहन की व्यवस्था की जाये।