फिरोजाबाद। रविवार को शिवसेना की एक बैठक जिला प्रमुख पंडित राजीव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक राजीव कुमार शर्मा ने कहा की कन्हैया नगर शिवाजी पार्क में सौंदर्यीकरण योजना के तहत किये जा रहे कार्य में पहले से ही पार्क में लगे झूले, बाउंड्रीबाल, इण्टर लॉकिंग ईटों का पथ, बैठने की सीट, गेट, पौधे उखाड़ कर नया निर्माण कार्य किया जा रहा है। जब की इस की कोई आवश्यकता नही है। पार्क के सौंदर्यीकरण के नाम पर बंदरवाट हो रहा है। शिवसेना इसका विरोध करती है। जिलाधिकारी से इसकी शिकायत करेंगी। साथ ही कहा कि शिवसेना शिवाजी महाराज के नाम पर किसी को धन नहीं खाने देगी अगर पार्क में हो रहे कार्य की जांच नही की गई तो शिवसेना धरना प्रदर्शन करेगी।
About Author
Post Views: 295