शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र की माधवगंज चैकी क्षेत्र के गांव दुधरई खेड़ा में बीती रात गांव के ही दो पक्ष आपस में भिड़ गये। दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग से गांव के साथ ही आसपास के गावों में भी सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों तरफ से 14 लोगों गिरफ्तार कर थाने लाई। पुलिस ने सभी लोगों को शांति भंग में निरुद्ध कर दिया है। इसके साथ ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जैसे-जैसे प्रधानी के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी बंदी तेजी से उभर रही है। ग्रामीणों को अपने पक्ष में करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिलाया जा रहा है। दुधरई खेड़ा में शनिवार रात को हुई दो पक्षों में फायरिंग भी प्रधानी के चुनावों में ग्रामीणों को अपने पक्ष में करने को बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि दुधरई खेड़ा में सेवानिवृत फौजी और दूसरे लोगों को कुछ शरारती तत्वों द्वारा भड़काया गया और फिर दोनों तरफ से मारपीट और फायरिंग हो गई। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष से रात को ही 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें प्रथम पक्ष सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, रनवीर सिंह, शंकर, सचिन हैं, जबकि दूसरे पक्ष से सुभाष, सुरेश, तारा सिंह, जितेंद्र, विपन कुमार, वीरेश कुमार, महीपाल, विक्रम और अवधेश हैं। एसएचओ ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को इस तरह से फायरिंग कर दहशतगर्दी नहीं फैलाने दी जायेगी। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।