WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत अलीनगर कैंजरा में पेयजल किल्लत की समस्या को दूर कराने के लिये राजा का ताल क्षेत्र पंचायत सदस्य व सूचना का अधिकार के सदर ब्लाक अध्यक्ष अजय यादव ने पत्र के माध्यम से शासन-प्रशासन से समस्या समाधान किये जाने की मांग की है।
पंचायत सदस्य अनिल यादव ने कहा कि अलीनगर कैंजरा में ग्रामीणो को पेयजल मुहिया कराने के लिये जल निगम के द्वारा बर्ष 1976 मे पेयजल योजना के तहत ग्राम राजा का ताल, अलीनगर कैजरा, जलोपुरा, आलमपुर, बैंदी, पचवान में पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा था। लेकिन एक दशक पहले यह योजना फेल हो जाने के कारण अब गांव के लोग प्राइवेट समर सेविलों से पेयजल खरीद कर पीना पड रहा है। लेकिन पूर्व में रही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ग्राम का निरीक्षण कर जल निगम से नयी पेयजल परियोजना का प्रस्ताव तैयार कराया था। विभाग के द्वारा दो साल पहले भेजे गये प्रस्ताव पर अभी तक शासन से स्वीकृत नही हुआ है। उन्होने शासन व प्रशासन से मांग की है कि जो स्टीमेट शासन के पास स्वीकृत के लिये पडा है। उसे पास कराया जाये। जब तक पेयजल समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीण आंचलों को जेडा झाल गंगाजल परियोजना से जोड जाए। जिससे गांव की पेयजल समस्या को दूर हो सके।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh