फोटो- बैठक को संबोधित करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक सिरसागंज विधानसभा के अराव ब्लॉक में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और जनपद प्रभारी अमित सिंह ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।
बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि ब्लॉक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोगों की समस्या के निदान हेतु लगातार लोगों के संपर्क में रहना चाहिए। जनपद प्रभारी अमित सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता को जी जान से जोड़ना चाहिए और 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाने के लिए ईमानदारी से और पूरी कर्मठता के साथ जी जान से करनी चाहिए। बैठक में जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन छम्मू, जिला उपाध्यक्ष दाऊद खान, जिला सेवादल मुख्य संगठक शैलेंद्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मोहित राजपूत, जिला सचिव गिर्राज यादव, सौरव यादव, धीरज राजपूत, सत्यपाल सिंह, धीरज कठेरिया, विजेंद्र कुमार, संजय यादव, लेखपाल सिंह, रौनक राजपूत, जयदयाल, ज्ञान सिंह, पंकज कुमार, सत्यदेव आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता अमर सिंह ने की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh