फोटो– तहसीलदार सदर को ज्ञापन देते सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय एवं अन्य

फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल नगला भाऊ स्थित नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने नगर मजिस्ट्रेट के नाम संबोधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में तहसीलदार सदर विवेक कुमार भदौरिया को सौंपा हैं। जिसमें शहर में बिना लाइसेंस के संचालित हाॅस्पीटलों को बंद कराने की मांग की है।
सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा कि जनपद में बिना लाइसेंस के अनेकों हाॅस्पीटल संचालित हो रहे। हॉस्पीटल में इलाज के नाम पर गरीब मरीजों के साथ खुले आम पैसे की लूट चल रही है। ना कोई सुविधा है ना कोई ट्रेनिंग स्टाफ है। आए दिन प्राइवेट नर्सिंग होम में मरीजों की मौत हो रही है। उन्होंने बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे हाॅस्पीटल पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। जिससे गरीबो का शोषण रुका जा सके। अगर बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे हाॅस्पीटल पर कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगा। इस दौरान महानगर अध्यक्ष सौरभ लहरी, युवा महानगर प्रभारी शांतनु शर्मा, संतोष मिश्रा, ठाकुर अरविंद सिंह, गिरीश गुप्ता, ठाकुर मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh