फोटो- बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश देती सीडीओ नेहा जैन, साथ में अन्य अधिकारीगण

फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन लाने के लिए जनपद में मिशन शक्ति की पांच थीम सुरक्षा संरक्षण तथा सशक्तिकरण, महिला व बाल तशकरी, भिक्षावृति, बाल-श्रम, कन्या भ्रूण हत्या, यौन अपराध, बाल विवाह, घरेलू हिंसा व सुरक्षित यात्रा आदि पर जिला, ब्लाॅक, ग्राम स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाए।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में व नामित मिशन शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने विकास भवन स्थित सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक के दौरान व्यक्त किए। उन्होने बताया कि मिशन शक्ति अभियान से 24 सरकारी विभागों एवं सामाजिक संगठनों को जोड़ा जा रहा है, 180 दिन तक चलने वाले इस अभियान में प्रत्येक माह में 7 दिन तक विशेष अभियान संचालित होगा। यह अभियान जनपद के सभी विकास खण्डों, ग्राम पंचायतों, शहरी निकायों एवं थानों के माध्यम से संचालित होगा। विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं, बालिकाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं में लाभार्थियों के चयन व प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराने वाली जनपद की ऐसी 100 राॅल मॉडल महिलाओं का चयन किया जाएगा। इसका उद्देश्य देश की महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना, जन जागरूकता पैदा करना व उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करना है। बैठक के दौरान नगर आयुक्त विजय कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा मिशन शक्ति अभियान की सफलता एवं जन जागरूकता पैदा करने के लिए एलईडी स्क्रीन, प्रचार वाहन के माध्यम से मिशन शक्ति अभियान का प्रचार-प्रसार समस्त नगरीय क्षेत्र में किया जाएगा तथा डीसी एनआरएलएम ने बताया कि महिलाओं को जागरूक करने एवं उन्हे विधिक राय देने से सम्बन्धित एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समस्त विभाग जो भी मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम आयोजित करें उसकी सूचना जिला प्रोबेशन कार्यालय व जिला सूचना कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे। जिससे की शासन को समय से रिपोर्ट भेजी जा सके। रिपोर्ट सही प्रकार से तैयार की जाए तथा इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही अमल में लायीं जायेगी।

About Author

Join us Our Social Media