फोटो- सब्जी आढ़तियों से जानकारी लेते कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी
फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल टूंडला स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने सब्जी आढतियों से मुलाकात कर उनके नुकसान की जानकारी ली। इस संबंध में प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी टूंडला राजेश कुमार वर्मा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधि मंडल ने मंडी में हुए लोगों के नुकसान का आंकलन कराकर मुआवजा दिये जाने की मांग की है। इस दौरान जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला महासचिव दुष्यन्त धनगर, टूण्डला नगर उपाध्यक्ष अनिल उपाध्याय और अनूप कुमार उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 111