फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र सांती रोड पर क्रिस्टल पार्क के पास निर्माणाधीन एक मकान में कार्य कर रहे दो मजदूर दूसरी मंजिल पर बल्ली टूटकर गिरने से दबकर घायल हो गये। जिन्हें उपचार को जिला अस्पताल लाया गया।
घायलों के परिजनों ने बताया कि थाना मटसेना क्षेत्र आकलाबाद हसनपुर निवासी 18 वर्षीय विकास पुत्र दिनेश चंद्र, 32 वर्षीय मेहताब सिंह पुत्र श्रीराम दोनों मजदूरी का कार्य करते हैं। आज थाना रामगढ़ क्षेत्र सांती रोड स्थित क्रिस्टल पार्क के समीप एक निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर कार्य कर रहे थे। कि अचानक उसी दौरान बल्ली टूटकर गिर जाने से दोनों श्रमिक दबकर घायल हो गये। जिन्हें उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। जहाॅ घायलों का उपचार कराया गया, परिजनों ने बताया कि मकान स्वामी भी घायलों के साथ आया हुआ था।
About Author
Post Views: 74