फिरोजाबाद। थाना नारखी के गांव गौछ के बाग के समीप विगत रात्रि में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वही एक युवक घायल हो गया, अन्य सड़क हादसो में भी एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
थाना नारखी क्षेत्र गांव गौंछ के बाग के समीप बीती रात भूसे की गाड़ी से बाइक सवार दो लोगो की टक्कर हो गई, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम गृह में रखवाया गया है। मृतक का नाम थाना नारखी क्षेत्र गढी छत्रपति कालोनी निवासी 40 वर्षीय मनोज पुत्र करन सिंह बताया गया। जबकि घायल इसी क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय होशियार सिंह पुत्र कैलाश चंद्र है। डयूटी पर तैनात चिकित्सक सिद्धार्थ यादव ने बताया सड़क हादसे में घायल दो लोगो को लाया गया था। एक मृत अवस्था में था एक का उपचार किया गया। दोनो घायलों के पीछे चल रहे एक अन्य बाइक सवार ने बताया भूसे की बुज्जी वाले ने गाड़ी मोड़ी तभी इनकी बाइक पीछे से घुस गई जिससे हादसा हुआ। वही दूसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र हिमायूपुर निवासी 30 वर्षीय पिक्कू पुत्र प्रेमचन्द्र की टूण्डला क्षेत्र हजरतपुर के समीप विगत रात्रि में सड़क हादसे में मौत हो गयी। जबकि उसके साथी 30 वर्षीय सोनी पुत्र ताराचन्द्र, 28 वर्षीय वेदप्रकाश पुत्र शान्ति प्रसाद घायल हो गया। जिनका भी जिला अस्पाल में उपचार किया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh