फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र के मोतीलाल की ठार आसफाबाद में एक महिला की संदिग्ग्ध परिस्थतियों में मौत हो गयी। मृतका के शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना रसूलपुर क्षेत्र मोतीलाल की ठार आसफाबाद निवासी 32 वर्षीय रेखा देवी पत्नी ज्वालाप्रसाद की संदिग्ध परिस्तिथियों में घर के अंदर मौत हो गई, उसका पति कहीं शहर से बाहर नौकरी करता है, सूचना पर थाना पुलिस पहुँची और शव को पोस्टमाटर्म के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जहाॅ शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया। जहाॅ मृतका के देवर अमित कुमार का आरोप था किसी ने मारा है, बताया उसके मकान के ही बगल में रहने वाली भतीजी ने आकर सूचना दी, इनके पति बाहर नौकरी करते हैं। मृतका के तीन बच्चे हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कार्यवाही करायी जा रही है।
About Author
Post Views: 84