फिरोजाबाद। श्री आर. के. बालिका उमा विद्यालय कोटला में बच्चों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 9 व 10 की छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या खेमलता गुप्ता ने बच्चों को कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग, हाथों को सैनीटाइज एवं मास्क लगाने आदि का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से कहा कोरोना से डरना नहीं है। केवल भारत सरकार द्वारा दिए गये निर्देशों का पालन करना है। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में कोविड-19 पर एक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें छात्रा नैंसी यादव प्रथत, दिव्या द्वितीय एवं आंशू यादव तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा रजनी, पुष्पा, नेहा को सात्वंना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रामनरेश यादव, धीरज कुमार, विवेक अग्रवाल रहे। विद्यालय प्रबंधक राकेश अग्रवाल द्वारा सभी विजयी छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार