फिरोजाबाद। नोडल आफीसर, अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि अध्यक्ष जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय के प्रांगण में 12 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें राजस्व, दीवानी, फौजदारी के सभी न्यायालय उपस्थित रहेंगे। इनके द्वारा मुख्यतः मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, उत्तराधिकार, वैवाहिक, श्रम, राजस्व स्टाम्प, चकबंदी, नकल अध्यादेश, लघु फौजदारी, बैंक, विद्युत व मोबाइल कंपनी के बकाया व अन्य लघु वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के द्वारा कराया जाएगा। उक्त वादों के निस्तारण हेतु सभी बैंकांें की बैठक 11 नवम्बर को दोपहर 2.30 बजे से एवं सम्बन्धित न्यायालयों की बैठक 12 नवम्बर को दोपहर 2.30 बजे जनपद न्यायालय फिरोजाबाद के सभागार में आयोजित की जायेगी।
About Author
Post Views: 97