फोटो- शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनीष द्विवेदी का भव्य स्वागत करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी एवं अन्य

फिरोजाबाद। उ.प्र. कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनीष द्विवेदी को बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त हैं। गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा घर संसार कार्यालय पर मनीष द्विवेदी का भव्य स्वागत किया गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में उ.प्र. कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनीष द्विवेदी को बनाये जाने पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, ,शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के व्यक्ति को प्रदेश स्तर पर पद देकर फिरोजाबाद के काँग्रेसिजनो का मान बढ़ाया। हमे विश्वास है कि मनीष द्विवेदी शिक्षक समाज को एकजुट कर कांग्रेस की विचारधारा से जोड़कर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथों को मजबूत करने का कार्य करेंगे। स्वागत करने वालों में जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन छम्मू, सेवादल जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा, जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला महासचिव दुष्यंत धनगर, जिला सचिव प्रतीक चतुर्वेदी, रामकुमार रावत, रोहित यादव, सलमान, विपिन सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार