टंूडला में अब हार-जीत के कयास, त्रिकोणीय मुकाबले के मिल रहे है संकेत

टूंडला। उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव के बाद भाजपा सपा और बसपा प्रत्याशी और उनके समर्थक हार जीत के कयास लगाने लगे है। हर कोई आकडों में अपने प्रत्याशी को जिताने की कोशिश में लगा हुआ है। टूंडला विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला है। इसमें भजपा, सपा, बसपा भी शामिल है। मतदान वाले दिन हालांकि तीनों ही प्रत्याशियों ने बूथ पर जाकर कडी मेहनत की, विगत कई दिनों से चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रत्याशियों ने मतदान के दूसरे दिन अपने-अपने घरों पर आराम फरमाया। तो वही कार्यालयों पर सन्नाटा पसरा रहा। प्रत्याशियों के समर्थक अब हार जीत का गणित कागजों पर उकेर रहे है। हालाकि मतदान प्रतिशत कम होने के कारण भाजपा प्रत्याशी की परेशानी बढ गई है। इसका मुख्य कारण शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत काफी कम है। लोग कोरोना के चलते अपने घरों से बाहर नही निकले। जहां पहले बूथों पर लाइन लगी रहती थी, इस बार शाम तक कतारें नजर नही आई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार