फिरोजाबाद। शासन से भर्ती किए गए नए शिक्षको ने स्कूलो में पहुंकचर अपने-अपने कार्यभार को संभाल लिया है। परंतु 282 नवनियुक्त शिक्षको के अभिलेखो को मानव संपदा पोर्टल पर आॅनलाइन करने की कवायद शिक्षा विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। साथ ही पुराने शिक्षकों को पोर्टल पर अपलोड त्रुटिपूर्ण डाटा सही करने का निर्देश दिया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में रिक्त पदों पर 214 पुरुष शिक्षक एवं 68 दिव्यांग एवं महिला शिक्षकों की तैनाती की गई है। ऑनलाइन विकल्प व रोस्टर लगाकर शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिया है। अब पुराने शिक्षकों की तरह ही नवनियुक्त शिक्षकों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारियों को जल्द ही इनकी सेवा पुस्तिका व शैक्षिक, सेवा संबंधी अभिलेख पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। खंड शिक्षाधिकारियों को शीर्ष प्राथमिकता पर कार्य पूरा कराने को कहा गया है। इसी माध्यम से इनको अवकाश के साथ ही दूसरी सुविधाएं दी जाएंगी।
अधिकारी की बात-
नए लगे शिक्षको की पूरी जानकारी को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने को निर्देशित किया गया है जिसके हेतु एक सप्ताह का समय निर्धारित करते हुए पुराने शिक्षको का ब्यौरे को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए है।
डा. अरविंद पाठक बीएसए

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार