पंजाबी एसोसिएशन द्वारा आर्यनगर चैक में करवाचैथ का सामूहिक पूजन किया गया। सुहागिनों ने व्रत रखकर विधि विधान से पूजा की। पुजारी त्रिभुवन कुमार ने करवाचैथ व्रत का महत्व बताया। इसके अलावा नई बस्ती में भी पंजाबी समाज की सुहागिनों द्वारा व्रत रखकर पूजन किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन द्वारा उपहार भी दिए गए। कार्यक्रम में डॉ.श्रवण अरोरा, गुलजारी लाल, किशन लाल, रेनू अरोरा, मधु अरोरा, रीता विज, अंजू तुली आदि मौजूद रहीं।
About Author
Post Views: 88