फोटो- कवि सम्मेलन मे आॅनलाइन प्रतिभाग करती कवियत्रियां

फिरोजाबाद। विराट कवयित्री परिवार द्वारा आयोजित क्रांतिवीर काव्य महोत्सव में संपूर्ण भारत के विभिन्न प्रांतों की कवयित्रियों द्वारा आॅनलाइन प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरला विजय सरल द्वारा किया गया।
क्रांतिवीर काव्य महोत्सव का आगाज सर्वप्रथम माँ शारदे की भव्य प्रस्तुति से किया गया। कार्यक्रम में वीना आडवानी नागपुर महाराष्ट्र से, अंशु तिवारी पटना से, डा. विजयलक्ष्मी उत्तराखण्ड से, संतोष सिंह हसौर बाराबंकी से, उषा किरण श्रीवास्तव मुजफ्फरपुर, बिहार से, देवप्रिया सिंह, अमर-रचना दुबई, यूएई से, स्मिता पाल ( झारखंड से, रजनी वर्मा भोपाल से, ललिता कुमारी वर्मा अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से, रितु अग्रवाल, बेंगलुरु (कर्नाटक) से, साधना मिश्रा विंध्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से, मधु वैष्णव मान्या जोधपुर राजस्थान से, मीनू मीना सिन्हा मीनल राँची झारखण्ड से, रंजुला चंडालिया कुमुदिनी, डॉ. प्रीति हुँकार मुरादाबाद से, रंजना शर्मा, सुमन इंदौर से, कंचन मिश्रा, डॉ.अंजू गोयल, डॉ. निधि गुप्ता, फिरोजाबाद आदि विभिन्न प्रांतों से उपस्थित रहीं और भव्य प्रस्तुति द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ. अर्पिता द्वारा सुंदर समीक्षा और उपाध्यक्षा डॉ. रजनी शर्मा चंद्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक तथा कवयित्री काव्य मंच के संस्थापक अतर सिंह प्रेमी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का सुन्दर समापन हुआ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार