फोटो-प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देते ब्राह्मण चेतना परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज भटेले एवं अन्य

फिरोजाबाद। ब्राह्मण चेतना परिषद प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश में लगातार हो रही ब्राह्मणों की हत्या एवं उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया है।
ब्राह्मण चेतना परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज भटेले ने राज्यपाल के नाम सौपे ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में लगातार ब्राह्मणों की निर्मम हत्याएं हो रही। साथ ही उनके उत्पीड़न की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही और लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश सरकार उनको रोकने में पूर्णतया निष्फल दिख रही है। जिससे ब्राह्मण समाज के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। बुधवार को प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें कानपुर, एटा आदि प्रकरणों की निष्पक्ष जाचं कराने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में शैलेंद्र कुमार शर्मा, दीपक कुमार शर्मा, अभिषेक शुक्ला, अभिषेक, देव भटेले, अजय शर्मा ,राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार