फिरोजाबाद। थाना टूण्डला क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम के ही घर ले गये।
टूण्डला थाना क्षेत्र के एटा रोड़ शिवनगर निवासी सुरेश (40) पुत्र नत्थीलाल इसी थाना क्षेत्र के जरौली कला के पास किसी कम्पनी में काम करता था। बताया जाता है कि उसकी संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गयी। परिजनों शव को जिला अस्पताल ले आये। कुछ समय बाद परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम के ही घर ले गये।
About Author
Post Views: 83