फोटो- गाजियाबाद के रवाना होते डीसीए अंडर-16 क्रिकेट टीम के खिलाडी

फिरोजाबाद। बीसीसीआई क्रिकेट कोच विकास पालीवाल ने बताया डीसीए अंडर-16 क्रिकेट टीम गाजियाबाद में 3 लीग मैच खेलेंगी। जिसमें पहला मैच 4 नवंबर को एसबीएम एकेडमी दिल्ली, दूसरा मैच 5 नवम्बर को रोहतक क्रिकेट एकेडमी व तीसरा मैच 6 नवम्बर को एसडीएस एकेडमी नोएडा के विरूद्ध 40 ओवर के मैच खेलेगी। ग्रुप में जो टीम विनर होगी वो क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। डीसीए अंडर-6 फिरोजाबाद की टीम में अभिषेक सिंह (कप्तान), दुष्यंत शर्मा, गगन प्रतीक सिंह, तनिष्क यादव, सचिन, उदय सिंह, सार्थक यादव, करण सागर, नितिन सिंह,विशु शर्मा, विष्णु कांत यादव, शिवा यादव, कुनाल चैधरी, राजेश कुमार है। टीम कोच रवि यादव, मैनेजर अपूर्व यादव, फिजियो विवेक प्रजापति के साथ टीम गोमती एक्सप्रेस से रवाना हुई। सभी ने टीम को टूर्नामेंट जीतने की शुभकामनाएँ दी है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh