फोटो- करवा पसंद करती महिला
फिरोजबाद। करवाचैथ की तैयारियों को लेकर महिलाओं की बाजार में रौनक देखने को मिली। कॉस्मेटिक्स, व्यूटी पार्लर, साड़ियों की दुकानों पर महिलाओं एवं युवतियों की भीड़ रही।
सोमबार को सभी प्रमुख बाजारों एवं बड़े शोरूम में महिलाओं और युवतियों की भीड़ रही। महिलाओ ने नेलपॉलिश, लिपस्टिक, क्रीम, मेकप आदि सामान की जमकर खरीदारी हुई। वहीं शहर के प्रमुख बाजार सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, कोटला चुंगी, करबला, जलेसर रोड आदि बाजारों में शाम को महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। महिलाओं ने अपनी पसंद की साड़ी, श्रृंगार के सामान की खरीदारी करने व्यस्थ रही। साथ ही महिलाओे के द्वारा पार्लरों में मेहंदी और मेकअप की एडवांस बुकिंग की गई।
About Author
Post Views: 99