फिरोजाबाद। द ग्लास सिडिंकेट द्वारा फिरोजाबाद क्लब में चूडी झलाई के लिए मशीन का डेमो किए जाने का कांच एवं चूडी मजदूर सभा ने विरोध किया है। साथ ही चूडी महासभा ने चूडी झलाई पर रोक लगाने की मांग जिलाधिकारी से की गई है। कांच एवं चूडी मजदूर सभा का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को कलक्ट्रेट पहंुचा। मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष सौदान सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौपा। मजदूर सभा ने कहा कि 29 अक्टूबर को द ग्लास सिडिंकेट द्वारा कांच चूडी झलाई के लिए एक मशीन ईजाद की गई है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल श्रमिक नेताओं ने मशीन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। अन्यथा इससे लाखों श्रमिक बेरोजगार हो जाएगे। इसके साथ ही चूडी उद्योग से जुडे ठेल, रेहडी चालक एवं निर्बल आय वर्ग के पथ विक्रेताओं की आजीविका भी प्रभावित होगी। मांग करने वालों में बलराम कोहली, सुरेश चंद्र सुमन, हाकिम सिंह निमौनिया, मुकेश कुमार, वीर सिंह सुमन, राजवीर एवं सुनील जाटव आदि शामिल थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh