फोटो- कार्मिको को दिशा निर्देश देते डीएम चंद्र विजय सिंह, सीडीओ नेहा जैन साथ मे ंनगर आयुक्त विजय कुमार
कोविड-19 की किट लेते कार्मिक ईवीएम एवं वीवीपैड मशीन ले जाते कार्मिक
300 मतदान केंद्रों पर 3,60,444 मतदाता करंेगे अपने मताधिकार का प्रयोग
फिरोजाबाद। 95-टूण्डला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी चंद ्रविजय सिंह के नेतृत्व में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। मतदान दिवस 3 नवम्बर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 6 बजे तक रहेगा। जिसमें टूण्डला निर्वाचन क्षेत्र के सभी 3,60,444 मतदाता जिसमें 193451 पुरूष मतदाता एवं 166977 महिला मतदाता तथा 16 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंेगे। जिलाधिकारी ने निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए टूण्डला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को 6 जोन व 37 सेक्टरों में बांटकर मजिस्ट्रेट्स तैनात किए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होने 3 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है।
सोमवार को पुलिस लाइन से सभी 558 पोलिंग पार्टियों को अपरान्ह 1 बजे तक मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया। इसके अतिरिक्त 57 रिजर्व पोलिंग पार्टियों को टूण्डला तहसील में रोका गया है। जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान पुलिस लाइन में भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान प्रशासन की ओर से कोरोना प्रोटोकाॅल का पूरी तरह पालन कराया गया। प्रशासन ने उपचुनाव के दौरान पोलिंग टीमों व मतदाताओं को संक्रमण से बचाने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए है। पोलिंग पार्टियांे को कोविड-19 के निर्देशों के अनुसार कोरोना से बचाव की सभी सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह ने 3 नवम्बर को मतदान के कारण जनपद में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस लोकतंत्र के महापर्व में सभी मताधिकार का प्रयोग कर सके। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान मा0 प्रेक्षक, मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एकता सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट कुवंर पकंज, नगर आयुक्त विजय कुमार, मत्स्य अधिकारी श्रीकृष्ण शर्मा सहित सभी सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।