शिकोहाबाद। नगर में कादरी वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से नगर के मोहल्ला पजाया में मोहम्मद अल्ललाहो अलेहिव सल्लम की पैदाइश की खुशियों में जश्ने ईद मिला दुन्नबी की एक महफिल सजाई गई। जिसका संचालक सलीम कादरी ने किया। छोटे-छोटे बच्चों व बच्चियों ने नबी की शान में नाते और तकरीर पेश की। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद भी मौजूद रहे। कादरी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हाफिज सलीम कादरी ने फरमाया हमारे नबी मोहम्मद अल्ललाहो अलेहि सल्लम ने अपनी उम्मत के लिए दुनिया में तालीम लाकर सारी दुनिया के लोगों को अमन और इंसानियत का पैगाम दिया था और अपनी उम्मत के लिए शफाअत की दुआ की थीं। हाफिज सलीम कादरी ने इस मौके पर सभी आने वाले मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
About Author
Post Views: 99