फिरोजाबाद। टूण्ड़ला के गांव भक्तिगढ़ी निवासी एक प्रौढ़ संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
गांव भक्तिगढ़ी निवासी देवकुमार (58) वेदप्रकाश की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि देवकुमार बीमार थे उन्होंने किसी चिकित्सक से उपचार कराया था। जिसकी दवा के रियेक्शन के कारण उनकी मौत हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी टूण्डला ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
About Author
Post Views: 77