फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के द्वारिकापुरी में शनिवार की रात एक विवाहिता की फांसी लगने से मौत हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
द्वारिकापुरी निवासी शाहीन उर्फ नीतू पत्नी कोमल की शनिवार की रात फांसी लगने से मौत हो गयी। मृतका किराये के मकान में रहती थी। जव इसकी भनक मकान स्वामी को हुई तो वह सन्न रह गये। उन्होंने सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। बताया गया है कि मृतका का अपने पति से विवाद हो गया था। जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी उत्तर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
About Author
Post Views: 103