फोटो- पटेले जी के जीवन पर प्रकाश डालती डीडीएम काॅलेज की शिक्षिका डा. अंजू गोयल, मचासीन प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता एवं अन्य

फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ विनीता गुप्ता ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चिच पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर छात्राओं ने कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए स्व. पटेल जी के जीवन वृत्त पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से जुड़ी अनेक राजनीतिक सामाजिक एवं अन्य गतिविधियों पर विचार प्रकट किए। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर महाविद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही आचार्य नरेंद्र देव एवं आदि कवि वाल्मीकि को भी याद किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन जयंती प्रभारी डा. अंजु गोयल ने किया। इस अवसर पर विनीता यादव, माधवी सिंह, डॉ ज्योति अग्रवाल, डा. संध्या चतुर्वेदी, आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh