जनपद में वाहन सेवा के लिए डाॅक्यूमेंट अपलोड तथा स्लाॅट अप्वाइंटमेंट की व्यवस्था हुई लागू

फिरोजाबाद। अब व्हीकल सम्बंधी सेवाओं के लिए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा डाक्यूमेंट अपलोड तथा स्लाॅट अपाॅइंटमेंट की तकनीकी व्यवस्था वाहन साॅफ्टवेयर विकसित किया गया है।
सम्भागीय प्राविधिक निरीक्षक हरिओम ने बताया कि विभाग की विभिन्न सेवाओं जैसे अन्य जनपद व प्रांत से आने वाली वाहन का स्वामित्व का अंतरण, निलामी दशा में क्रय की गयी वाहन का स्वामित्व अंतरण, वाहन के पंजीयन का नवीनीकरण वाहन के प्रति अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना, वाहन स्वामी मृत्यु की दशा में वाहन का स्वामित्व अतंरण, हाई पोथिकेशन का पृष्ठांकन व निरस्तीकरण, परमिट का नवीनीकरण, पंजीयन पुस्तिकाओं में पता परिवर्तन एवं पंजीयन पुस्तिका की द्वितीय प्रति आदि के लिए साॅफ्टवेयर में डाक्यूमेंट अपलोड की व्यवस्था की गयी हैं। जिस पर कोई भी व्यक्ति अपने स्तर से ही सम्बन्धित सेवा के लिए अपने सम्बन्धित अभिलेख साॅफ्टवेयर पर अपलोड कर सकता है। उन्होने बताया कि अब अनावश्यक कार्यालय आने और इस कोरोना काल में भीड बढ़ाने की आवश्यकता नही है। साफ्टवेयर द्वारा ही किस सेवा के लिए किस दिन कार्यालय आना है। उस कार्य के लिए पहले से ही अपाइंटमेंट मिल जायेगा। उन्होने बताया कि यह सुविधा आज 31 अक्टूबर से प्रारम्भ कर दी गयी है।
अधिकारी की बात-
सहायक सम्भागीय कार्यालय में 04 नवम्बर से उपरोक्त सभी सेवाऐें व कार्य नयी व्यवस्था के अनुसार ही किए जाएगें। चारनवम्बर से उपरोक्त कार्याें हेतु डाक्यूमंेट अपलोड एवं स्लाॅट अपाइंटमेंट लेने के उपरांत ही प्रपत्र अग्रिम कार्यवाही हेतु स्वीकार किए जाएगें।
प्रदीप कुमार सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh