फिरोजाबद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मेें जनपद न्यायालय के एडीआर भवन के प्रांगण में राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पी सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीमा कुमारी ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृत्तिव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल ने भारत की 565 रियासतों का एकीकरण कर अखण्ड भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी ने इस कार्य के लिए उन्होने लौह पुरूष की उपाधि दी थी। इस अवसर पर सभी को एकता और अखडता की शपथ भी दिलाई गयी। कार्यक्रम के दौरान सुरेश बाबू यादव, मध्यस्थ नजीबूल हसन व अन्य अधिवक्तागण व पक्षकार भी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media