फोटो- घटना स्थल पर पुलिस कर्मियों से जानकारी लेते नगर विधायक मनीष असीजा

मृतक के दो साथियों का नहीं चल रहा पता, दोनो ही रात्रि से है गायब
नगर विधायक ने कहा कि हर स्तर पर होगी मृतक के परिजनों की मदद
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र कन्हैया नगर पैमेश्वर गेट के समीप एक युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। मौके पर मौजूदा भीड ने मृतक की शिनाख्त पप्पू आपरेटर के रूप में की है। मृतक रात्रि में अपने दो दोस्तों के साथ पम्प स्टेशन से निकला था। दोनो ही दोस्त के परिजन उनकी खोज कर रहे है। दोनो ही दोस्त रात्रि से गायब है। मौके पर इलाका पुलिस के साथ नगर विधायक मनीष असीजा, सीओ नगर पहंुच गये। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
सुबह दक्षिण क्षेत्र कन्हैया नगर पैमेश्वर गेट के समीप एक युवक का शव लोगों को छतिग्रस्त हालत में पड़ा मिला। जिसके चेहरे को जानवरों ने आधा खा रखा था, वही एक हाथ की ऊगुलियों को भी खा गये थे। घटना की जानकारी होने पर मौके पर लोगों का हुजूम लग गया। कुछ ही देर में मृतक की शिनाख्त मालवीय नगर निवासी 40 वर्षीय रामप्रकाश उर्फ पप्पू उर्फ लला पुत्र स्व. मुन्नीलाल कुशवाह के रूप में की गयी। जो कि नगर निगम में ठेके पर पम्प चालक था, जो कि अपने घर के समीप उसी की जगह में लगे टयूबैल पर तैनात बताया गया। मृतक के रिस्ते के चाचा राकेश कुशवाह ने बताया कि मृतक रात्रि में अपने दो साथी बब्लू पुत्र रामभरोसी, विजय उर्फ कल्लू के साथ टयूबैल से कहीं निकल गया था। उक्त लोग चरस का नशा करते थे, दोनो ही साथियों का कहीं पता नही है। परिजन दोनो साथियों की तलाश कर रहे है। घटना की जानकारी होने पर थाना दक्षिण प्रभारी के साथ क्षेत्राधिकारी नगर, नगर विधायक मनीष असीजा ने मौके पर पहंुच कर परिजनों से घटना की जानकारी ली। वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। नगर विधायक ने कहा कि परिजनों को हर प्रकार से मदद की जायेगी। आरोपियों को तलाश कर कार्यवाही भी होगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh