आटो चालकों को कराना होगा तीन दिन के अंदर बैरिफिकेशन

शिकोहाबाद। नगर में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर गुरूवार को थाना परिसर में एसएसपी से व्यापारियों ने चर्चा की थी। जिसमें नगर में आपराधिक घटनाओं और बाजार में लगने वाले जाम की समस्या से भी अवगत कराया गया था। जिस पर एसएसपी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया। शुक्रवार को एसएसपी के आदेश पर टीएसआई ने आटो के बैरिफिकेशन किये।
एएसपी सचिंद्र पटेल के निर्देशन में शुक्रवार को टीएसआई जितेन्द्र कुमार ने एटा चैराहा एवं मैनपुरी चैराहा पर ऑटो के वेरिफिकेशन के तहत अभियान चलाया। चैकिंग अभियान के चलते आटो चालको में हडकंप मच गया। जिसमें नगर में घूम रहे ऑटो चालकों से कागज को चेक कर आटो पर नंबर डालकर उसके पहचान के लिए नम्बर डाले गए। वही कुछ आटो चालकों पर कागज ना होने के कारण उन्हें दूसरे दो दिन की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि आटो चालक अपने आटो के बैरिफिकेशन तीन दिन के अंदर करा लें अन्यथा की स्थिति में कारवाई की जाएगी। वही ई-रिक्शा चला रहे नाबालिग लोगों पर भी कार्रवाई की। टीएसआई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर में जहर खुरानी के शिकार काफी हो रहे हैं। जिसके चलते एसएसपी के निर्देशन में जो बाहर के ऑटो चालक यहां पर चलाते हैं। वह बिना वेरिफिकेशन के आ जाते हैं। उनके खिलाफ नगर में तीन दिन अभियान चलाया जाएगा। बताया कि उन्होंने करीब 10 आटों की वेरिफिकेशन कर उस पर पहचान के लिए नंबर डाल दिए गए है। बाकी आटो पर कागज ना होने पर उन्हें दो दिन का समय दिया गया। अगर उन पर भी कागज नहीं पाए तो कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh