शिकोहाबाद। 12 रबिउल अव्वल के अवसर पर इस्लामिक सेंटर के महासचिव ने श्री गणेश कुष्ठ आश्रम स्टेशन रोड शिकोहाबाद में लोगो को जाकर स्वेटर और फल वितरण किए। जिसके मुख्य अतिथि एसपी देहात रहे।
शूक्रवार को 12 रबिउल अव्वल के अवसर पर शुक्रवार को इस्लामिक सेंटर फिरोजाबाद के महासचिव आलम मुस्तफा याकुबी ने अपनी टीम के साथ नगर के स्टेशन रोड स्थित श्री गणेश कुष्ट आश्रम में असहाय गरीब परिवारों को एसपी ग्रामीण राजेश कुमार के साथ स्वेटर व फल वितरण किए। इस अवसर पर इस्लामिक सेंटर के महासचिव ने कहा 12 रबी उल अव्वल मोहम्मद साहब की पैदाइश और देहांत का दिन है। इस दिन मोहम्मद साहब के जीवन को और उनकी शिक्षा को सारी दुनिया के सामने लाने का दिन है। मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने कहा इस्लामिक सेंटर का यह एक सराहनीय कार्य है। मैं मौलाना आलम मुस्तफा याकुबी महासचिव इस्लामिक सेंटर को दिल की गहराइयों से बधाई देता हूं कि मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर फल और स्वेटर वितरण का कार्यक्रम यह मोहम्मद साहब की शिक्षा के अनुसार एक सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर मौलाना आसिफ नदवी, मौलाना जीशान, मुफ्ती नवेद कासमी, मौलाना शैजी नदवी, सबीह हैदर, हाफिज हारून , कारी सलीम कादरी, मोहम्मद जाकिर एस.आर.के मोहम्मद अयाज, मोहम्मद नसीम अख्तर, मोहम्मद फैसल, आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh