कोविड 19 के चलते नही निकाला गया जूलूस, जलसे का हुआ कार्यक्रम
डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों संग लिया शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। 12 वफात का पर्व शुक्रवार को कोरोना की बंदिशो के बीच पूरे जोशोखरोश के साथ मस्जिदों मे मनाया गया। साथ ही लोगों ने अपने घरों व मस्जिदों में बिजली की आकर्षक सजावट की। इस त्योहार पर हर साल जुलूस ए मोहम्मदी निकालने की परंपरा है। जो कि लाला की सराय से सुन्नी मरकज से शुरू होता था। जुलूस में हजारों की भीड़ उमड़ती है इस बार कोरोना के चलते जुलूस न निकालने पर सहमति पहले से ही थी। जिसके चलते नगर में एक जलसे का कार्यक्रम का आयोजनं किया गया।
शुक्रवार को मोहल्ला रुकनपुर नाइयों वाली मस्जिद के पास मौलाना हबीब अशरफ के नेतृत्व में एक जलसे के कार्यक्रम का आयोजनं किया गया। जिसकी अध्यक्षता सद्दाम हुसैन ने की। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ नेहा जैन, एसपी ग्रामीण राजेश कुमार, एसडीएम देवेंद्र कुमार, नायाब तहसीलदार अवनीश कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद रहे। मौलाना हबीब अशरफ ने मुख्य अतिथियों का शाॅल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मौलाना हबीब अशरफ ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी 12 वफात का जुलूस नहीं निकाला गया। कोरोना महामारी के चलते सरकार की गाइडलाइन के आदेश का पालन करते हुए आज शांतिपूर्वक एक जलसे का कार्यक्रम किया गया। वही मुख्य अतिथि एसपीआरए राजेश कुमार ने कहा कि यह दिन मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत ही अहम दिन माना जाता है एसडीएम देवेन्द्र कुमार ने कहा कि आज के दिन पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इसको सभी मुस्लिम लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। जलसे में सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम वर्ग के लोग इस्लामी झंडे के साथ नारे तकबीर व नारे रिसालत की सदाए बुलंद करते रहे। जलसे को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसआई ओमपाल सिंह मय फोर्स के डटे रहे। कार्यक्रम में शाही इमाम हाफिज बली उददीन, सलीम कादरी, हफिज हारून, हफिज जानेआलम, हाफिज साजेंब, रफीक, दाउद खंा, मुकेश गाॅड, बाबू खां, जमीर खांन, यामीन वारसी, लल्ला कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे। वहीं शहर में बारह वफात का पर्व मनाया गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहर के प्रमुख चैराहों एवं मिश्रित आबादी वाले इलाकों में काफी पुलिस फोर्स तैनात रहा। इसके अलावा सुभाष तिराहे पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी सचिन्द्र पटेल, एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh