फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर डा. होमी जहाॅंगीर भाभा का जन्म दिवस मनाया गया। इस अबसर पर विद्यार्थियों ने उन्हें नमन किया।
जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने डॉ होमी जहाँगीर भाभा के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए विद्यार्थियों को उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डा. भाभा ने भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम की कल्पना की थी। उन्होंने कुछ वैज्ञानिकों की सहायता से मार्च 1944 में नाभिकीय ऊर्जा पर अनुसंधान आरम्भ किया। 1953 में जेनेवा में प्रतिष्ठित विश्व परमाणुविक वैज्ञानिकों के महासम्मेलन में उन्होंने सभापतित्व किया था। जो भारत के लिए गौरवशाली क्षण थे। उनका भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के जनक के रूप में अविस्मरणीय योगदान रहा है। इस अवसर पर रंजना सिंह, एकता सिंह, प्रियल यादव, हार्थिक कुमार, आर्यन गुप्ता, सक्षम, मृदुल कुमार, हर्ष कुमार, विराट सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh