फोटो- पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ करते एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र

फिरोजाबाद। थाना पचोखरा पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से तीन लुटेरों को असलाह, बाइक सहित दबोच लिया।
एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में एसपी सिटी के सफल पर्यवेक्षण और सीओ टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना पचोखरा पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से तीन लुटेरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि सीओ टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना पचोखरा पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से तीन लुटेरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिसमें पकड़े गये अभियुक्त सोनू पुत्र मुकेश बाबू निवासी मटसेना थाना पचोखरा, अंकित पुत्र जगदीश निवासी मटसेना थाना पचोखरा, मंकेश पुत्र चित्तर सिंह निवासी मटसेना थाना पचोखरा बताए। वहीं अभियुक्तगणों से बरामद माल में 45 हजार रुपये, एक ओपो मोबाइल, एक टेबलेट, दो तमंचा 315 बोर, चार कारतूस जिंदा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर 150 सीसी रंग काला व लाल बरामद की गयी। साथ ही बताया कि 27 अक्टूबर 2020 को तीन अज्ञात पल्सर सवार लुटेरों ने मैक्रोफाइनेंस कंपनी टूण्डला के कर्मचारी से 45930 रुपये, एक फोन व एक टेबलेट सैमसंग का गढी ऊसरा के पास तमंचा दिखाकर लूट की गई थी। उक्त घटना को लेकर ही ये तीनो लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय सिंह थाना पचोखरा, उनि थर्वेन्द्र सिंह, राजबहादुर सिंह आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh