फोटो- नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राएंे

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हरियाणा के फरीदाबाद जिले में जिहादियों द्वारा एक छात्रा की गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में विवेकानंद चैराहे पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है। जिसमें महिलाओं को सुरक्षा एवं बहन निकिता को न्याय दिलाने की मांग की है।
संगठन के महानगर मंत्री विजय दिवाकर ने कहा कि हरियाण के फरीदाबाद जिले में बहन निकिता द्वारा धर्म परिर्वतन व शादी से इनकार करने पर कुछ जिहादियों द्वारा काॅलेज के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। साथ ही बहन निकिता को न्याय दिलाने की मांग की। अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाघ्य होगा। विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रपति के नाम एक संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह एवं सीओ सिटी हरी मोहन सिंह को सौंपा है। इस दौरान जिला मीडिया संयोजक शिवास कुमार, प्रांत सह छात्रा प्रमुख अवनी यादव, महानगर सह मंत्री अनुरात पंडित, जिला कार्यालय मंत्री मनीष पौनिया, महानगर मीडिया संयोजक विख्यात शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल यादव, कुशाग्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh