फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय ने टूण्डला विधानसभा उपनिर्वाचन चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 37 सेक्टर, छह जोनल के अतिरिक्त तीन सुपर जोनल मजिस्टेªट तैनात किये है।
जिलाधिकारी ने टूण्डला विधानसभा उपनिर्वाचन चुनाव को और अधिक सरलता से कराने तथा दो नवम्बर को पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं 3 नवम्बर को मतदान के दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, नगर आयुक्त विजय कुमार व नगर मजिस्ट्रेट कुवर पकंज को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया है। इसके साथ ही 06 जोनल मजिस्ट्रेट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी सिरसागंज एकता सिंह, उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद देवेन्द्र पाल सिंह, उपजिलाधिकारी जसराना सदानंद गुप्ता, उपजिलाधिकारी फिरोजाबाद कुमार चंद्र बाबू, डिप्टी कमिश्नर व्यापार कर अजिताभ राय व प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अशोक कुमार को तैनात किया गया है। इसके साथ ही पूर्व में 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है जो मतदान केंद्रों व मतदेय स्थलों का निरंतर भ्रमण कर वहां की सभी अवस्थापना सुविधाऐं जांचने के साथ ही स्थानीय लोगों से भी संवाद स्थापित किए हुए है। तैनात किए गए सेक्टर व जोनल एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि वह अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों का संघन भ्रमण करते हुए निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न करायें। उन्होने सभी को हर एक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने तथा भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों से संवाद रखने व क्षेत्र के शरारती तत्वों के बारें में फीडबैक लेेने को भी कहा। उन्होने कहा कि चुनाव एक राष्ट्रीय पर्व है जिसमें सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसे पूरे मनोयोग व कर्मठता से सकुशल सम्पन्न करायें।