फिरोजाबाद। माथुर वैश्य युवा संगठन की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज गुप्ता के निर्देशन में आयोजित की गई। जिसमें माथुर वैश्य युवा महासभा ने असामाजिक तत्वों द्वारा व्यापारी अमित गुप्ता की गोली मारकर हत्या किये जाने पर रोष प्रकट किया गया।
संगठन के पंकज गुप्ता ने कहा कि मंगलवार को माथुर वैश्य समाज के एक नौजवान युवा साथी अमित गुप्ता की विशेष समुदाय के युवक द्वारा गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी और अपराधी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जिससे माथुर वैश्य समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द हत्या का खुलासा करने की मांग की है। अन्यथा माथुर वैश्य समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को विवश होगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh