बवाल में गोली लगने से मौत का शिकार हुए अमित गुप्ता के पिता बडी छपैटी निवासी उमाशंकर गुप्ता की तहरीर पर थाना दक्षिण पुलिस ने उपद्रव के आरोपी कामिनी बैंगल स्टोर पर काम करने वाले चूड़ी कटाई मजदूर शनि उर्फ रिजवान, उसके साथी दानिश, मोहसिन कालिया, जुबैर, चीनिया और कामरान सहित 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और बलवे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि नामजद चीनियां, दानिश एवं मोहशिन को गिरफ्तार कर लिया है।
आगरा, मैनपुरी के साथ सीआरपीएफ, पीएसी फोर्स रहा तैनात
बीती रात छोटी सी कहासुनी पर हुए बबाल में समुदाय विशेष के लोगो ने फायरिंग के साथ पथराव किया। जिसमेें एक की मौत हो गई थी। मामला देर रात से ही तूल पकडता चला गया। देर रात ही आईजी आगरा जोन ए. सतीश गणेश ने मौके का निरीक्षण किया और माहौल को देखते हुए मैनपुरी से सीओ कुरावली, इंसपेक्टर घिरोर पहलवान सिंह, इंसपेक्टर ट्रैफिक देवेन्द्र शंकर पांडे सहित 50 पुलिसकर्मी और जनपद आगरा से सीओ पिनाहट सुरेश चन्द्र ओमहरे, सीओ ट्रैफिक हरीशचन्द्र टमटा सहित इंसपेक्टर बासौनी, चित्राहाट, बरहन, पिढौरा, कागारौल, निबोहरा, लाइन से निरीक्षक प्रवेश कुमार, एसआई उमर फारूक सहित कई मात्रा में पुलिस फोर्स बुलाया गया। इसके अलावा कई कम्पनी सीआरपीएफ, पीएसी के बुलाकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में तैनात की गई थी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh