फोटो- नवीन पदाधिकारियों का स्वागत करते राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. हर्देश शर्मा एवं अन्य
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ की एक बैठक पाठक मार्केट रसूलपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. हृदेश शर्मा के नेतृत्व में अयोजित की गई। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुये महानगर संगठन मंत्री राहुल गर्ग ने रिषभ चक्रवती को विधानसभा प्रभारी एवं सीटू चक को नगर उपाध्यक्ष के पद पर मनोनित किया है। साथ ही उन्होने मनोनित पदाधिकारियों से संगठन को मजबूद करने एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार एवं हिन्दू समाज को संगठित करने की जिम्मेदारी सौपी। इस दौरान जिलाध्यक्ष आचार्य अनूप कृष्ण राजौरिया, विपिन विथरिया, हिमाॅंशु गर्ग, सोनू उपाध्याय, अनिल राठौर, बहादुर रामकिशोर, राजेश चक, राकेश, सतीश, अबधेश, अतुल आदि लोग मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 79