अति आवश्यक खबर

शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (कंछल गुट) के नगर अध्यक्ष ठाकुर सुदीप सिंह ने मंगलवार को कार्यकारिणी का विस्तार किया है। जिसमें नगर महासचिव अनुज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल व नगर युवा अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता उर्फ जोनी व नगर उपाध्यक्ष इसरार उर्फ बब्बू को मनोनीत किया। नई कार्यकारिणी का सब्जी मंडी न्यूमार्केट के दुकानदारों ने पुष्प माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। नगर अध्यक्ष ने स्वागत समारोह से पूर्व व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान व्यापारियों ने एक स्वर से बाजार में त्यौहारों को देखते हुए सुबह नौ से सायं पांच बजे तक चार पहिया वाहनों पर रोक लगाये जाने की प्रशासन से मांग की। उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहनों के बाजार में प्रवेश होने से बाजार में जाम लग जाता है, जिससे दुकानदारों को भारी परेशानी होती है। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा कि नगर पालिका द्वारा लाइट व साफ, सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से सुभाष गुप्ता, दिनेश राठौर, अनिल बेधड़क, अंबुज जैन, जीतू, पारस जैन, मनीष अग्रवाल, अनिल यादव, मनीष गुप्ता, मनोज जैन आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh