पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदार भेजे जेल

शिकोहाबाद। नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव के ही छः दिन पूर्व शौहदे की हरकतों से तंग आकर एक किशोरी ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में किशोरी के पिता ने आरोपी युवक भोला उर्फ महादेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दीं, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं चढ़ा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दवाब बनाने के लिए पुलिस ने आरोपी भोला के रिश्तेदार जयपाल, हरपाल पुत्र राजपाल निवासी छरीछप्पर, मुन्नेश पुत्र राजवीर सिंह, नरेंद्र और शेलेंद्र पुत्र तेज बहादुर निवासी जेबड़ा को हिरासत में लेकर आरोपी के बारे में जानकारी की। हिरासत में लिए गये लोगों द्वारा पुलिस की कोई मदद नहीं की, जिसके बाद पुलिस ने उक्त पांचों लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। न्यायालय ने पांचों लोगों को जेल भेज दिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh