शिकोहाबाद। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयपाल सिंह की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई। जिसमें राजकीय हाईस्कूल (आरएमएसए) बालक, बालिकाओं के शिक्षक वेतन न मिलने से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। मीटिंग में राजकीय शिक्षकों को अविलंब बकाया माह का वेतन उपलब्ध कराया जाए। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के अंतर्गत जिले में 17 विद्यालय चल रहे हैं। इनमें अगस्त, सितंबर और अक्तूबर से वेतन नहीं मिला है। इससे शिक्षक आर्थिक संकट से गुजर रहे है। जिलाध्यक्ष एवं जिला मंत्री ने विभाग, शासन प्रशासन से वेतन, एरियर, चिकित्सा प्रतिपूर्ति आदि अवशेष देयक भुगतान के लिए शीघ्र बजट जारी करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने दीपावली से पूर्व राजकीय शिक्षकों को वेतन दिलाये जाने का आग्रह किया है।
About Author
Post Views: 505