शिकोहाबाद। जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस कमेटी द्वारा लाला की सराय में मंगलवार को एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 30 अक्तूबर जुमा को आयोजित होने वाले प्रमुख त्योहार (बारह रवी उल अव्वल) जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर होने वाले तमाम कार्यक्रम व जुलूस न निकालने का निर्णय सर्वसम्मत से लिया गया।
कार्यक्रमों के आयोजित न करने की जानकारी देते हुए कमेटी संयोजक (सदर) मौलाना हबीब अशरफ व सद्दाम हुसैन ने संयुक्त रूप से कहा कि ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार पर घर-घर तमाम आयोजन किये जाते रहे हैं। इस बार कोविड-19 के मद्देनजर शासन का निर्देश है कि किसी भी प्रकार का जुलूस सार्वजनिक स्थानों व सड़कों पर आयोजित नहीं होगा। जिसके चलते हुए हमारी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग में जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों मशबरा करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि शासन के आदेश का पालन करते हुए ईद मिलादुन्नबी का जुलूस नही निकाला जायेगा। जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी के अलावा कोई भी संगठन जुलूस के लिए अधिकृत नहीं है। उन्होंने सभी लोगों से घरों में खूब रोशनी करें और परचमे मोहम्मदी लहरायें। इस दौरान आफिज, सलीम कादरी, हाफिज जाने आलम, हाफिज, हारुन कादरी, मौलाना रजाउल मुस्तफा, हाफिज शाकिर नूरी, मौलाना रिहान, मोहम्मद शाहिद, मुहम्मद हनीफ आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh