फोटो- जनसभा को संबोधित करती केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवं मंचासीन भाजपा जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह

फिरोजाबाद। टूंडला विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर के समर्थन में मां सीयर देवी मंदिर के निकट मैदान में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री दीदी साध्वी निरंजन ज्योति ने जनसभा को सबोधित किया।
उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर टूंडला उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी प्रेम पाल सिंह धनगर को रिकॉर्ड मतों से जीतना है। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद हर गांव में बिजली, पानी, सड़क, हर वर्ग को आवास, शौचालय, बैंक एकाउन्ट, गैस कनेक्शन पहुंचाने कार्य केंद्र की मोदी के कुशल नेतृत्व वाली सरकार ने विकास कार्य किये है। वह हर वर्ग की हितैषी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व टूण्डला विधानसभा प्रभारी प्रमोद गुप्ता, विधायक डॉ मुकेश वर्मा, विधायक फतेहाबाद जितेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक छोटे लाल वर्मा ने कहा कि योगी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार सभी वर्गों, विशेष रूप से किसान, नौजवान, महिला, गरीब, वंचित तथा उपेक्षित वर्ग के लिए हम पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। जनसभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने की। संचालन जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने किया। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बी.एल.वर्मा , महीपाल निषाद, मंडल अध्यक्ष डॉ पूरन सिंह निषाद, प्रेम सिंह वर्मा एडवोकेट, महंत अहितराम, नरेश निषाद एडवोकेट, योगेश प्रताप सिंह बघेल, टीकम सिंह राजपूत, राम खिलाडी प्रधान, शिव सिंह प्रधान, त्रिलोकी नाथ प्रधान, गिरवर निषाद सभासद, राजन सिंह निषाद, सुशील पौनिया, बंशीधर प्रधान, देवेश भारद्वाज, रामसेवक वैध आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh