व्यापार मंडल को मजबूत किया जाएगा-नगर अध्यक्ष

शिकोहाबाद। सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो का स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह के दोरान इनवर्टर बैटरी एसोसिएशन की टीम गठित कि गई।
सेमवार को नगर के स्टेशन रोड पर व्यापार मण्डल के पदधिकारियों को स्वागत किया गया। कार्यक्रम अशफाक अहमद की अध्यक्षता में हुआ जिसमें जिला उपाध्यक्ष मनोज सोलंकी, योगेश गुप्ता और नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महामंत्री मुकेश गौड़ मंचासीन रहे। कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने इनवर्टर बैटरी एसोसिएशन का मनोज शर्मा को अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुनने के बाद माला पहनाकर स्वागत किया। और उनको इनवर्टर बैटरी एसोसिएशन की टीम गठित करने का अधिकार प्रदान किया। साथ ही देवेश कुमार जेलर को रेलवे स्टेशन बाजार समिति का अध्यक्ष और अंकित यादव को संगठन मंत्री मनोनीत किया। अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने अपने कहा कि क्षेत्र से हर वर्ग के व्यापारियों को शामिल करके व्यापार मंडल को मजबूत किया जाएगा। व्यापारी की हर व्यापारिक समस्या को संबंधित अधिकारी के सक्षम रखकर व्यापार मंडल के साथ शिकोहाबाद के विकास में सभी व्यापारी वर्गों का सहयोग रहेगा ।सभी व्यापारी भाइयों से कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए व्यापार करने का आग्रह किया सभी अपनी और अपने ग्राहकों की सुरक्षा पहले करें। इस अवसर पर संजीव शर्मा, बीएस राना, मनीष महेश्वरी, पंकज मित्तल,चंद्रपाल चंदेल, सुमन प्रकाश मिश्रा, राम प्रकाश गुप्ता, संजीव अग्रवाल, राजवीर सिंह, अशोक कुमार शुक्ला, धर्मपाल सिंह, सीपी सिंह ,अरशद भाई, नौशाद नेताजी, अंशु तोमर ,कालू भसीन, धर्मवीर, धीरू, देवेश यादव, अंकित यादव मौजूद थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh