आरोपी ने बताया कि पांच लाख की सुपारी लेकर की थी हत्या
फिरोजाबाद। अभियुक्त की निशानदेही पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में खेत से लापता शिक्षक का शव जीर्ण-क्षीण अवस्था में निकाला गया। आरोपी ने बताया कि पत्नी ने ही पति की हत्या करायी थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में एसपी सिटी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी टूण्डला के पर्यवेक्षण में थाना नारखी पुलिस व एसओजी फिरोजाबाद द्वारा तहसीलदार मजिस्ट्रेट सदर विवेक भदौरिया की मौजूदगी में गिरफ्तार अभियुक्त शेर सिंह उर्फ चीकू की निशानदेही पर थाना नारखी क्षेत्र में एक खेत से जीर्ण-क्षीण अवस्था में गांव वालों की मदद से शव बाहर निकाला गया। जो कि जली हुई हालत में अधजले कपड़ों के साथ मिला है। मौके पर मौजूद मृतक की मां श्रीमती अन्नपूर्णा द्वारा पहचाना गया। घटना को लेकर एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 16 अक्टूबर 2020 को जनपद बरेली के थाना इज्जत नगर में गुमशुदा अवधेश पुत्र बाबू सिंह मूल निवासी ग्राम भीतरी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद, हाल निवासी कर्मचारीनगर थाना इज्जतनगर जनपद बरेली में गुमशुदा की माता श्रीमती अन्नपूर्णा देवी द्वारा गुमशुदगी पंजीकृत करायी गयी थी। जिसमें 25 अक्टूबर 2020 को मुअसं. 902/20 धारा 147, 302, 201 भादवि में तरमीम किया गया था। उक्त शव इसी अवधेश नामक व्यक्ति का था। थाना नारखी क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर शेर सिंह उर्फ चीकू पुत्र महीपाल निवासी नारखी धौकल को 4/5 दिसम्बर 2019 की रात्रि में हुई चोरी की घटना के संबंध में हिरासत में लिया गया था। जब घटनाओं को लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बरेली की इस घटना का जिक्र किया, तो इसका भी खुलासा हुआ है, यह बरेली की इस घटना का भी मुख्य आरोपी है, बाकी सात अन्य वांछित है। अभियुक्त ने बताया कि अवधेश की हत्या को उसे पांच लाख की सुपारी दी गई थी जिसमें 70 हजार एडवांस मिला था। बरेली पुलिस ने बताया है जिनको लेकर विवेचना चल रही है। वहीं बताया कि फरिहा रोड पर पायल ज्वैलर्स के यहां दिसम्बर माह 2019 में चोरी की घटना में उसके तीन साथी फरार चल रहे है। जिनमें रानू पंडित पुत्र राकेश निवासी नारखी, सुरेश उर्फ मक्खन पुत्र भरत सिंह निवासी असन थाना नारखी, जौनी पुत्र हितेन्द्र उर्फ पप्पू निवासी असन थाना नारखी हैं जल्द उनको भी गिरफ्तार किया जायेगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh