फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र हिमायूंपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुरालीजनों द्वारा मारा गया है। मृतका के चार बच्चे हैं। जिसमें एक लड़की और तीन लड़के हैं, शव को मौके पर पहुंची थाना पुलिस पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आयी है।
थाना दक्षिण क्षेत्र हिमायूंपुर गली नंबर दो निवासी संगीता पत्नी राममोहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गयी। मृतका के मायके से आये चाचा प्रमोद कुमार व भाई का आरोप है कि संभवतः ससुरालियों ने मारा है, बताया कि रोज मारपीट करते थे, एक बार दबरई महिला थाने में एफआईआर भी की थी। पता चला है कि दो, तीन दिन से भूखी प्यासी घूमती थी, घरवाले मारते थे, चाय भी नहीं पी पायी, आज मौत हो गयी। मृतका की शादी 12 साल पहले हुई थी। पांच महीने से गर्भवती थी, चार बच्चे हैं जिनमें तीन लड़के और एक लड़की है। मायका थाना मक्खनपुर क्षेत्र नबादा बताया गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh